Happy 66th Republic Day 2015

125 करोड़ भारतीयों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाओं के साथ,मेरा सलाम है उस तिरंगे को जो हमारी आन बान और शान का प्रतीक है, जो अपनी अंगडाई के साथ हर वक़्त हमारे शहीदों के शौर्य का वर्णन करता है |

  • मेरा सलाम है उन माताओं को, जिन्होने देश पर कुर्बान होने वाले वीर जन्मे |
  • मेरा सलाम है उन बहनों को, जिनके बचपन का सबसे प्यारा सखा देश पर कुर्बान हो गया |
  • मेरा सलाम है उन वीरांगनाओं को, जिन्होने अपने सिन्दूर को देश पर कुर्बान कर दिया |
  • मेरा प्यार के साथ साथ सलाम है उस मासूम को, जिसने कठोर पथ पर चलते हुए शहीद की सन्तान होने का गौरव पाया|
  • हमने कभी सोचा है वो माँ किस हाल में है ? जिसके लाल ने मानवता और मातृभूमि के लिये अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया |
  • हमने कभी सोचा है उस बहन पर क्या बीती होगी ? जिसकी राखी हमारी आजादी को कायम रखने के लिये मातृभूमि पर सिमट गयी |
  • हमने कभी सोचा है उस वीर नारी पर क्या बीती है ? जिसके जीवन का सिंगार मांग का सिन्दूर हमारी आजादी के लिये जवानी की दहलीज पर देश के लिये कुर्बान हो गया |
  • हमने उस मासूम के नन्हे पांव के छालों को देखा है ? जिसके नन्हे पांव हमारी आजादी के लिये बाप की गोद की बजाये कठोर पथ पर पड़े |

    आओ हम सब मिलकर गणतन्त्र दिवस को पूरी तरह शहीदों के प्रति समर्पित होकर मनायें और सदैव उन शहीद परिवारों के प्रति अनुगृहीत रहें, जिन्होने आजादी की नींव को अपने रक्त और आसुँओं से सींचा है |
    अपने लिये जिये तो क्या जिये
    आओ हम सब मिलकर बने आवाज़ शहीदों की
    जय जवान, जय हिन्द !

(शहीदों की आवाज़ कल्याण संघ)