शहीदों की शहादत से है हम भारतीयों की पहचान, हम भारतीयों की पहचान……

माँ को छोड़ा, बाप को छोड़ा,
छोड़ा अपनी बहन का प्यार,
अपना जीवन साथी छोड़ा, नहीं सुनी बच्चों की पुकार,
धरती माँ को शीश नवाया, फिर तिरंगे को किया सलाम
मातृभूमि की रक्षा की खातिर आगे बढ़ा वो वीर जवान,
दुश्मन को कर ढेर दिया, फिर उसने देदी अपनी जान,
धरती माँ की गोद में सो गया फिर न जगने वाली नींद,
यह देख धरती माँ की असरू धारा बह निकली नदियों के समान,
शहीदों की शहादत से है हम भारतीयों की पहचान, हम भारतीयों की पहचान…………